युवक की खाना खाने के उपरांत हुई खूनी उल्टी और दस्त,चिकित्सको ने किया मृत घोषित

जसवंतनगर।थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम परसौआ के रहने वाले हाल निवास नेशनल हाईवे स्थित मकान में 27वर्षीय युवक की खाना खाने के उपरांत हुई खूनी उल्टी और दस्त के बाद सीएचसी पहुचाया गया जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।

विवरण के अनुसार मृतक सुमित यादव उर्फ तेजेन्द्र पुत्र स्व सुरेश चंद वर्तमान में बस स्टैंड के पास मैरिज होम के समीप रह रहा था उसने दोपहर में लगभग 2 बजे खाना खाया उसके उपरांत उसे खूनी उल्टी और दस्त शुरू हो गये परिजनों ने 108 नंबर की एम्बुलेंस को बुलाया और उसे सामुदायिकस्वास्थ्य केंद्र लाये जहा ऑन ड्यूटी पर तैनात डॉ. वीरेंद्र कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ अतुल प्रधान व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अब्दुल सलाम सिद्दीकी सीएचसी पहुंचे। परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं थे काफी देर समझाने बुझाने के बाद वे तैयार हुए। सीओ अतुल प्रधान के निर्देश पर एसआई कपिल चौधरी ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सी ओ अतुल प्रधान ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है रिपोर्ट आने पर घटना के बारे में स्पष्ट हो सकेगा कि मौत कैसे हुई है।
को-ऑपरेटिव से रिटायर्ड उसके पिता की मौत साल भर पहले हार्ट अटैक से हुई थी जिसके बाद परिवार का भार सुमित के कंधों पर था। सुमित की मौत ने बाकी परिवार को झकझोर कर रख दिया। उसकी मां सुशीला देवी, गर्भवती पत्नी रश्मि व बहनों संगीता, श्वेता, हिमांशी, यशी का रो रो कर बुरा हाल था।

 

Related Articles

Back to top button