एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा,दो महिलाओं की मौत*

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ एक और सड़क हादसा

ऊसराहार ताखा,इटावा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस- वे पर शुक्रवार को ट्रक के पीछे से एक प्राइवेट एंबुलेंस घुस गई जिसमें सबार दो सगी बहनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत गई जबकि एंबुलेंस चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस- वे पर किलोमीटर संख्या 133 पर दिल्ली एम्स से मिर्जापुर जा रही एक प्राइवेट एंबुलेंस के चालक को नींद की छपकी आने ट्रक के पीछे एंबुलेंस घुस गई जिसमें मरीज अदिति सिंह व आस्था सिंह 22 बर्ष पुत्री कृष्णकांत निवासी जगदीशपुर मवैया थाना सदर कोतवाली मिर्जापुर की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एंबुलेंस चालक ब्रजेंद्र कुमार पुत्र चंद्रपाल निवासी चौधरी बिहार कालोनी थाना क्वारसी अलीगढ़ गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर यूपीडा सुरक्षा कर्मी व कुदरैल एक्सप्रेस-वे चौकी पुलिस ने मौके पर पहुँच र्कर मृतकों व घायल को पीजीआई सैफई एंबुलेंस से भिजवाया। और परिजनों को सड़क दुर्घटना से अवगत कराया।
थानाध्यक्ष ऊसराहार गंगादास गौतम ने बताया कि एंबुलेंस दिल्ली से मिर्जापुर जा रही थी,एंबुलेंस के चालक को नींद की छपकी आने से एंबुलेंस ट्रेक में पीछे से जा घुसी जिसके कारण दुर्घटना हुई सड़क दुर्घटना में दो सगी बहनों की मौत हो गई है व एंबुलेंस चालक गंभीर रुप से घायल है।

Related Articles

Back to top button