उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2021 में आखिर किसके हाथ में होगी सत्ता, अवाम ने किया इनका समर्थन

अगले साल देवभूमी उत्तराखंड में विधानसभा के चुनाव हैं. इसी साल राज्य की जनता ने बार-बार अपने मुख्यमंत्रियों को बदलते देखा है. ऐसे में माहौल को भांपते हुए सी वोटर ने सर्वे किया है और जनता की सियासी नब्ज़ टटोलने की कोशिश की है.

सर्वे के आंकड़ों से यह साफ नजर आ रहा है कि कांग्रेस नेता हरीश रावत को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर सबसे ज्यादा लोग देखना चाहते हैं. वहीं बीजेपी के नए नवेले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की लोकप्रियता भी 22 फीसदी से ज्यादा है.

सियासी रूप से उत्तराखंड में हलचल कभी शांत नहीं होती है. भारी बहुमत के बाद भी बीजेपी को साढ़े चार साल में तीन मुख्यमंत्री बदलने पड़े. विपक्षी पार्टी कांग्रेस में भी उथल पुथल जारी ही रहती है.

 

Related Articles

Back to top button