पुलिस कमिश्नर उपायुक्त पश्चिमी एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने थाना बाजार खाला के हैदरगंज चौराहे पर आकर हैदरगंज की स्थिति को देखा
आश्वासन दिया-हैदरगंज चौराहे की स्थिति को बहुत जल्द ठीक कर लिया जाएगा
लखनऊ,/ लखनऊ पुलिस कमिश्नर उपायुक्त पश्चिमी एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने थाना बाजार खाला के हैदरगंज चौराहे पर आकर हैदरगंज की स्थिति को देखा आए दिन हैदरगंज चौराहे पर जनता जाम की समस्या से जूझ रही थी अभी तीन-चार दिन पहले ए डी सी पी एस चिनप्पा पश्चिमी भी आए थे और उन्होंने अपने हाथों से बेरी कटिंग को हटाया और ट्रैफिक व्यवस्था को देखा आज हैदर गंज चौराहे पर एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा जी एसीपी बाजार खाला सुनील कुमार शर्मा जी एसएचओ विनोद कुमार यादव जी हैदरगंज चौराहे पर हो रहे ट्रैफिक समस्या को देखा और और यह भी आश्वासन दिया कि हैदरगंज चौराहे की स्थिति को बहुत जल्द ठीक कर लिया जाएगा आज थाना बाजार खाला की पूरी फोर्स ने हैदर गंज चौराहे पर आकर ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने का पूरा प्रयास किया और कहीं ना कहीं उच्च अधिकारियों के आने के बाद से बाजार खाला हैदरगंज चौराहा की स्थिति में काफी सुधार दिखता दिख रहा है क्योंकि इस चौराहे पर आला अधिकारियों के आने का कार्य जारी है बराबर शाम को उच्च अधिकारी आकर इस हैदरगंज की चौराहे की व्यवस्था को खुद खड़े होकर गाइडलाइन जनता को देते हैं कि आपको किस तरफ और किस सिग्नल पर चलना है पर बैटरी रिक्शे वालों ने पूरे हैदरगंज चौराहे में अपना स्टैंड बना रखा है जिसकी वजह से पुलिस परेशान रहती है और बराबर कार्रवाई भी कर रही है पर बैटरी रिक्शा चालक मानने को तैयार नहीं है मगर पुलिस का बराबर प्रयास जारी