वार्डरोब में शामिल करें जींस के कुछ ट्रैंडी कलेक्शन, जिससे आप भी बन सकती हैं स्टाइलिश

जींस तो एक ऐसी कॉमन ड्रैस होती है, जो हर लड़की के वार्डरोब में आसानी से मिल जाती है या जरूर मौजूद होती है। बाजार में कई स्टाइलिश जींस भी आ चुकी हैं, जिन्हें आप अपनी फिटिंग और पसंद के हिसाब से खरीद सकती हैं।

आज हम आपको जींस की इन्हीं ख़ास वैरायटी के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में जानकर आपको जरूर अपनी पसंद की जींस खरीदने में आसानी होगी…….

बैगी जींस

बैगी जींस का दो से तीन दशक पहले तक काफी चलन था। अब एक बार फिर से बैगी जींस का ट्रैंड लौट कर आया है। इस कारण से इन दिनों ये जींस सैलेब्स में भी काफी पॉपुलर है।

पैच वर्क जींस

पिछले कुछ समय से यंग गर्ल्स से लेकर सैलेब्स तक सब के बीच पैच वर्क जींस भी काफी पॉपुलर हैं। इस जींस को अलग-अलग रंग के जींस के चौकोर टुकड़ों को एक साथ पैच करके बनाया जाता है।

बेल बॉटम जींस

हालाँकि इस जींस का फैशन पुराने जमाने का है, पहले के हीरो-हीरोइन फिल्मों में नीचे से खुली पैंट या जींस में नजर आते थे। इस स्टाइल को बेल बॉटम स्टाइल कहा जाता है, लेकिन ये स्टाइल कुछ समय पहले तक आउट-डेटेड हो गया था।

Related Articles

Back to top button