बंदर ले उड़ा डीएम का चश्मा

मथुरा/ मथुरा में बांके बिहारी मंदिर में हुई भगदड़ के हादसे की जांच करने पहुंचे मथुरा के जिलाधिकारी खुद ही एक अजीबोगरीब घटना के शिकार हो गए। तमाम पुलिस व अधिकारियों के अमले के साथ जांच के लिए पहुंचे जिलाधिकारी मथुरा नवनीत चहल का चश्मा एक बंदर छीन कर भाग गया। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर मथुरा के डीएम नवनीत चहल का चश्मा लेकर भाग निकलता है और ऊंचे स्थान पर जाकर बैठ जाता है। इस घटना पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कटाक्ष किया है कि बंदर ने सोचा जब भाजपा के शासन में प्रशासन को चश्मा लगा कर भी कुछ नहीं दिखता है तो चश्मे का क्या काम। हालांकि बाद में तमाम कोशिशों के बाद पास की दुकान से दो फ्रूटी मंगा कर बंदर को दी गई तब कहीं जाकर बंदर ने जिलाधिकारी का चश्मा वापस किया।

Related Articles

Back to top button