घर मे खतरनाक नाग देखकर मचा हड़कंप, पूरा परिवार दहशत में

दो दिन पूर्व घर में बुजुर्ग मां के देहान्त के बाद आए रिश्तेदार भी दहशत में

जसवंतनगर। थाना बलरई अन्तर्गत बलरई रेल्वे स्टेशन के पास स्थित विनय चौधरी के मकान में (स्पेक्टिकल कोबरा) घुस गया जिसे देखकर हड़कंप मच गया। खतरनाक स्पेक्टिकल कोबरा को घर मे देखकर महिलाये और पुरुष दहशत में आ गई। मौके पर मोजूद मकान मालिक ने जानकारी देते हुये बताया कि,देर शाम घर मे हमने एक कोबरा सर्प को घर मे ही रखे जीने के नीचे छूटी हुई जगह में कोने में रखे सामान के पीछे बैठे देखा था। तब हमने जनपद में पुलिस सेवा 112 व वन विभाग के सहयोग के लिए लगातार संपर्क किया तो मौके पर 112 पुलिस ने काफी समय तक कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। वन विभाग की टीम ने रात हो जाने के कारण आने से मना कर दिया है। जबकि पीड़ित के घर पर दो दिवस पूर्व बुजुर्ग मां का देहांत हो गया था जिस कारण घर पर रिश्तेदारों की भी फैमिली आईं हुईं हैं, लगता है निराश हो कर पूरे परिवार को दहशत के कारण खुले में रात्रि गुजारनी पड़ेगी। जिसमें कई छोटे छोटे बच्चो को भी खुले में रहना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button