ऑनलाइन किताबों के ऑर्डर के नाम पर ऐप डाउनलोड करा कर शातिर ने करीब एक लाख रुपए की ठगी की
जसवंतनगर। ठगी के शिकार हुए धौलपुर खेड़ा गांव निवासी हाल निवास टीचर्स कॉलोनी के राजेंद्र कुमार ने थाना कोतवाली जसवंतनगर में पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका एक बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक व दूसरा बैंक खाता आईसीआईसीआई बैंक की नगर शाखा में है। उक्त बैंक खातों में उसका मोबाइल नंबर भी दर्ज है जिस मोबाइल से प्रार्थी के पुत्र ने ऑनलाइन किताबों का एक आर्डर किया था आर्डर करने पर उसे बताया गया कि क्यों सपोर्ट ऐप डाउनलोड करें जिससे पेमेंट डिलीवरी की पूरी जानकारी होगी। बच्चे द्वारा ऐसा करने पर उसके दोनों बैंक खातों से 17 अगस्त को कुल ₹99636 की धनराशि हरियाणा प्रदेश के पंचकूला स्थित एक एचडीएफसी बैंक शाखा में खोले गए खाते में फर्जी तरीके से हस्तांतरित हो गई। उक्त बैंक खाता किसी मोहम्मद क्वासिम नाम का बताया गया है। पीड़ित का आरोप है कि क्वासिम ने गलत व फर्जी तरीके से यह रकम हस्तांतरित कर ली है।
पीड़ित का कहना है कि वह कई वर्षों से मेहनत मजदूरी करके बच्चों की शिक्षा हेतु रुपए इकट्ठे किए थे जो धोखाधड़ी करके हड़प लिए गए। उसने पुलिस से एफआईआर दर्ज कर नामजद आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्ट:-सुबोध कुमार पाठक