सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस के प्रथम वर्ष के छात्र हिमांशु गुप्ता की संदिग्ध हालत में मौत

 

*इटावा:-सैफई पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन छात्र की मौत को बताया आत्महत्या, जबकि परिजन साथी छात्रों और वार्डन, सुरक्षा कर्मियों पर लगा रहे है हत्या का आरोप*

*गोरखपुर का रहने वाला हिमांशु गुप्ता शाक्य मुनि हास्टल के रूम में रहता था। रात आठ बजे के करीब साथी छात्रों की सूचना पर शव को कमरे से बाहर निकाला गया*

*हिमांशु के पिता शिव जी गुप्ता, मां सरिता समेत परिवार के सदस्य पहुंचे सैफई*

*पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह भी जांच के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुंचे*

*विकलांग कोटे से इसी साल हिमांशु गुप्ता को एमबीबीएस पहले साल में एडमिशन मिला था*

*पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है*

Related Articles

Back to top button