लगभग आधा दर्जन मामलों में वांछित चल रहे पेशेवर अपराधी व फ़र्जी पत्रकार इमरान अंसारी नामक व्यक्ति ने डी0एम0 व डीएसओ सहारनपुर के खिलाफ़ धमकी भरा विडिओ जारी किया

फ़र्जी पत्रकार इमरान अंसारी नामक व्यक्ति संगीन धाराओं में मुक़दमे दर्ज हैं

 फोट- फ़र्जी पत्रकार इमरान अंसारी                                                                                                        खुद को कभी बीजेपी का नेता व कभी *मुख्तार अंसारी का रिश्तेदार बताने वाले बिना डिग्री डिप्लोमा वाले कथित डग्गामार पत्रकार *इमरान अंसारी* ने अपने ऊपर चल रहे भ्रष्टाचार व रंगदारी के मुकदमों की जांच से बिलबिला कर डी0 एम0 व डीएसओ सहारनपुर के खिलाफ़ धमकी भरा विडिओ जारी किया है, ये फ़र्जी व्यक्ति पूरे ज़िला सहारनपुर प्रशासन व जनता के लिए सरदर्द बना हुआ, इसके सहयोगी *मुन्शी सलीम पर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर अनियमितता पाये जाने और मुन्शी सलीम द्वारा एडवोकेट पूजा नरुला का घर फर्जी रसीद बना कर बेचने का मुकदमा* खुल जाने पर अब ये दोनों लोग *डी0एम0 व डीएसओ सहारनपुर* को *डराने व धमकाने* की कोशिश में लगे हुए हैं । वहीँ सहारनपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को ब्लैकमेल करके पैसा कमाने की इनकी फ़िराक कई बार नाकामयाब होने पर, ये दोनों पेशेवर अपराधी बार बार प्राधिकरण के अधिकारियों को, खुद को बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा का सदस्य बताकर डराना धमकाना चाहते हैं ।

फ़र्जी पत्रकार इमरान अंसारी नामक व्यक्ति संगीन धाराओं में मुक़दमे दर्ज हैं, जिसमें से कुछ मुकदमों का विवरण इस प्रकार है

*मु 0* *थाना* *दिनांक*
0144  को0 नगर  16/05/2020
*धारा* 186/386, 384/506

*मु 0* *थाना* *दिनांक*
0164 को0 नगर  15/06/ 2019
*धारा* 384/506

*मु 0* *थाना* *दिनांक*
0780  को0 मंडी 17/11/2019
*धारा* 420/406/504/506

*मु 0* *थाना* *दिनांक*
0375  सदर बाजार 04/06/2019
धारा 384/501

*मु 0* *थाना* *दिनांक*
0283  जनकपुरी  17/11/2019
धारा 383

अब देखना ये है कि सहारनपुर शासन प्रशासन  को ठेंगा दिखा रहे हैं ये लोग कब सलाखों के पीछे जायेंगे, अगर सही समय पर कार्यवाहियों नही की गयी तो, ये प्रदेश सरकार के सभी अच्छे कार्यों को शून्य कर देंगे, इतने सारे मुकदमों में वांछित चल रहे बिना डिग्री वाले पत्रकार व उसके सहयोगियों का खुला घुमना, एक सभ्य समाज के लिए बड़ा खतरा है । ये लोग *माननीय मुख्यमंत्री योगी जी* की *ज़ीरो टोलेरेंस* की नीति को खुला चैलेंज कर रहे हैं, इनके खिलाफ़ लंबित मुकदमों व इनकी पत्रकारिता व अन्य डिग्रियों की जल्द से जल्द जाँच कराकर इनको इनकी असली जगह पहुंचाने में सहारनपुर शाशन प्रशासन मुस्तैदी से कार्य करने की कृपा करें ।

Related Articles

Back to top button