अब घर बैठे इन सिंपल टिप्स को आजमाकर आप भी साफ़ कर सकेंगे अपने नाखून
अक्सर हाथों से बार-बार खाना खाने, पोषक तत्वों की कमी होने से व फंगस जमा होने से नाखून पीले पड़ जाते हैं। लड़कियों के साथ सस्ते नेल पेंट लगाना या फिर बहुत लंबे समय तक नेल पेंट को नाखूनों से ना हटाने पर भी कुछ ऐसा ही होता है। ऐसे में लड़कियां नाखून की सफाई के लिए बहुत ज्यादा पैसा खर्च करती है। लेकिन हम आपको कुछ सरल से घरेलू नुस्खें बता रहे है जिनसे आप सरलता से नाखून के पीलेपन को छुड़ा सकते हैं
नींबू के छिलके को डाइरेक्ट नाखूनों पर रगड़ें या फिर एक मग गुनगुने पानी में एक नींबू का रस डाल लें। अब इस पानी में हाथों को 15 से 20 मिनट तक डुबोएं रखें। बीच-बीच में आप फाइलर से भी नाखूनों को साफ कर सकते हैं। बाद में हाथों को तौलिए से पोंछ लें व फिर इसके मॉइश्चराइजर लगा लें।