कन्नौज: मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार लूटी हुई दो कारें भी बरामद

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

ठठिया, कन्नौज। ठठिया पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान उमरायपुरवा गाँव के सामने कड़ेरा से तीन बदमाशो को गिरफ्तार किया है जो गाड़ी बुक करके लूट का धंधा करते हैं। पकड़े गए बदमाशो में बंटी उर्फ टाइगर पुत्र रामपाल 22 वर्ष नानागंज झाला थाना कोतवाली हरदोई, संजीव पुत्र दिनेश उम्र 32 वर्ष निकवा तालग्राम, दीपू पुत्र आनंद कुमार 32 वर्ष ने एक सितंबर को थाना तालग्राम से रात्रि 08 बजे शिवराम पुत्र रामदयाल निवासी खजुरियन नगला तालग्राम से बदमाशो द्वारा फ़ोन के माध्यम से उनकी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बुक कराई थी जिसे वह स्वय चला रहे थे। बदमाशो द्वारा गाड़ी बुक कराकर ले जाने के बाद उन्हें कुछ समय इधर उधर घुमाने के बाद थाना ठठिया क्षेत्र से सूनसान इलाके से फेंक दिया था और गाड़ी लेकर फरार हो गए थे। शिवराम सिंह ने दो सितंबर को थाना तालग्राम में मुकदमा दर्ज कराया था। चैकिंग के दौरान पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशो ने कार बस्ता गाँव जाने वाली सड़क की ओर मोड़ दी जहाँ पुलिस ने उन्हें दोनो ओर से घेर लिया। पुलिस ने तीन बदमासो को पकड़ लिया। एक बदमाश अमित गिहार अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। बदमाशो के पास से लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद हो गई।

Related Articles

Back to top button