औरैया, जन्माष्टमी पर्व पर गौमाता का पूजन कर लिया संरक्षण का संकल्प
फफूंद,औरैया। शुक्रवार को जन्माष्टमी पर्व पर चेयरमैन प्रतिनिधि ने गौशाला पहुंचकर गाय माता का पूजन कर उसकी सुरक्षा व संरक्षण का संकल्प लिया। शुक्रवार को नगर के चौबे के तालाब के निकट संचालित गौशाला में पहुंचे चेयरमैन प्रतिनिधि अनुराग शुक्ला ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गाय का स्थान माता के समान माना गया है, क्योंकि जिस प्रकार मां पालन पोषण करती है उसी तरह से गाय भी हमारी पीढ़ी को अनेक तरह से लाभान्वित करती है इसके,घी दूध,गोबर, मक्खन ,दही, और गोमूत्र से अनेक प्रकार के रोगों का इलाज होने के साथ खेती के लिए भी बहुत उपयोगी है इसलिए जन्माष्टमी पर्व पर सभी को गाय की सुरक्षा व संरक्षण के साथ इनकी सेवा का भी संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पशु चिकित्सक एवरन सिंह, अवनीश राजपूत, गौ सेवक मुकेश कुशवाहा, विशाल बाल्मीक,संजय बाल्मीक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता