बरसाना उतर आया नेशन बिल्डर्स के आंगन में

जन्माष्टमी के अवसर पर बच्चे रंगे कान्हा और राधा के रंग में

सहारनपुर १८ अगस्त। योगेश्वर श्रीकृष्ण का प्राकट्योत्सव पर मोक्षायतन योग संस्थान द्वारा बेरी बाग में संचालित नेशन बिल्डर्स एकेडमी की छटा देखने लायक थी। जिधर नजर घुमाएं हर तरफ राधा और कृष्ण ही नजर आ रहें थे, छोटे बड़े हर रूप में! इतना ही नहीं बच्चों द्वारा स्कूल में ही खुद अपने हाथों से बनाए और सजाए हुए माखन मटकी, मोर मुकुट, बंसरी, लड्डू गोपाल की पालकी और घुंघुरू सजी करधनी क्या कुछ नहीं था। एक बार को लगा कि नेशन बिल्डर्स एकेडमी के प्रांगण में बरसाना और गोकुल ही उतर आया है।

इस अवसर पर योग गुरु स्वामी भारत भूषण विशेष रूप से बच्चों के बीच आए और कुछ समय नटखट कान्हा के बचपन के किस्से एकेडमी के बच्चों के साथ साझा करते हुए उन्हें बताया कि कान्हा बच्चों युवाओं और योगियों सभी के लिए बड़े आदर्श हैं। अकेले कान्हा एक मात्र ऐसी मिसाल हैं जिन्होंने जन्म के साथ ही धर्म की स्थापना के लिए बड़े महान काम करने शुरू कर दिए, इसलिए उनके जीवन से हमारे बच्चे बहुत कुछ सीख सकते हैं। गुरुदेव पद्मश्री स्वामी भारतभूषण को अपने बीच पाकर बच्चों का उत्साह बल्लियों उछल उठा।
जन्माष्टमी के अवसर पर कान्हा और राधा के रंग में रंगे बच्चों के संग लोगों ने जी भर कर सेल्फी भी ली। इतनी बड़ी तादाद में आए छोटे बड़े राधा कृष्णों को व्यवस्थित करने में सुरभि सेठी, अजय यादव, ऋतु, ईशा, आशु, अदिति, भारती , राधिका, रीटा, पवन सेठी आदि की भूमिका उल्लेखनीय रही। इस अवसर पर योग गुरु स्वामीभरत भूषण के अलावा प्राचार्या इष्ट शर्मा, मिथलेश शर्मा, विजय सुखीजा, सुमन्य सेठ, पुरु वर्मा, नारायण, मोहित ढल्ला आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button