यूपीयूएमएस में धूमधाम से 76वॉ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
कुलपति प्रो0 प्रभात कुमार सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
सैफई अगस्त 15 (अनिल कुमार पाण्डेय)। उ0प्र0 आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के प्रशासनिक भवन के प्रांगण में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) प्रभात कुमार सिंह ने 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों द्वारा दिये गये गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया तथा विश्वविद्यालय कर्मियों को संबोधित किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रत्येक वार्ड में मरीजों को फल तथा मिठाईयॉ बॉटी गयीं तथा मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टूडेन्ट्स द्वारा रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। झण्डारोहण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा0 रमाकान्त यादव, संकाय अध्यक्ष डा0 पीके जैन संकाय अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रकोष्ठ डा0 आलोक कुमार दीक्षित, चिकित्सा अधीक्षक डा0 एसपी सिंह, कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा, वित्त नियन्त्रक विजय कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी केबी अग्रवाल, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, फैकेल्टी मेम्बर, चिकित्सा अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारीगण, मेडिकल स्टूडेन्ट्स, पैरामेडिकल, नर्सिंग तथा फार्मेसी स्टूडेन्ट्स आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अपने संबोधन में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) प्रभात कुमार सिंह ने सभी को 76 वें स्वतंत्रता दिवस एवं अमृत महोत्सव की शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि देश के चौमुखी प्रगति के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है। देश की आजादी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह आजादी हमें लम्बे संघर्ष के बाद मिली है। जिसके लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान की परवाह नहीं की। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ा है। स्वास्थ्य क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के फैकेल्टी मेम्बर तथा कर्मचारी गंभीरता से मरीजों के इलाज में लगे हुए हैं जो भविष्य के लिए सकारात्मक संकेत हैं। उन्होंने कहा कि जरूरत है कि सभी एकजुट होकर विश्वविद्यालय में विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवा तथा शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयासरत् हों। इसके लिए विश्वविद्यालय से जुडे सभी लोगों को अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लेना होगा। उन्होंने उम्मीद जतायी कि जिस तरह विश्वविद्यालय तरक्की कर रहा है आने वाले समय में देश के श्रेष्ट चिकित्सा शिक्षा संस्थान के रूप में स्थापित हो जायेगा।