Tokyo Olympic: शानदार प्रदर्शन के कारण USA खिलाड़ी को मात देकर तीसरे दौर में पहुंची दीपिका कुमारी

भारतीय महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी ने अपने शानदार प्रदर्शन से टोक्यो ओलंपिक के तीसरे राउंड यानि प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। उन्होंने अमेरिकी खिलाड़ी जेनिफर फर्नांडेज को 6-4 से मात देते पदक जीतने के लिए अपनी जगह बचा ली है।

अतानु और दीपिका दोनों व्यक्तिगत स्पर्धाओं के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुके हैं और प्रतियोगिता में भारत की ओर से तीरंदाजी में सिर्फ इन्हीं दोनों की चुनौती बरकरार है. अतानु ने जीत दर्ज करने के बाद ‘मिक्सड जोन’ (जहां खिलाड़ी मीडिया से बात करते हैं) में कहा कि मैं हर समय उनकी बात सुन रहा था.

मेरा हौसला बढ़ा रही थीं, कह रही थी कि अपने ऊपर भरोसा रखो, तुम कर सकते हो, धैर्य रखो और स्थिति का सामना करो. उन्होंने कहा कि वह दुनिया की नंबर एक तीरंदाज है और मेरी खुशकिस्मती है कि इस प्रतियोगिता में मेरी पत्नी मेरे साथ है. यह मेरे लिए बहुत बड़ा समर्थन और प्रेरणा है.

बता दें कि दीपिका पहला सेट हार गई थीं लेकिन लगातार दो सेट से उन्होंने जीत वापसी की। इसके बाद वो चौथा सेट हार गईं लेकिन पांचवें सेट में दीपिका ने जीत हासिल करते हुए मुकाबला अपने नाम किया।

Related Articles

Back to top button