168 फूट ऊंचे झंडे के ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान में भाग लेते तेज प्रताप सिंह यादव*
सैफई/जसवंतनगर(इटावा)*। स्वाधीनता की 75 बी वर्षगांठ के मौके पर आज सैफई में168 फूट ऊंचे तिरंगे झंडे का ध्वजा रोहण पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के भतीजे और पूर्व सांसद तेजप्रताप सिंह यादव ने किया।
इस मौके पर बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता, सैफई महोत्सव समिति के पदाधिकारी, सदस्य एवं क्षेत्रीय नागरिक ग्राम।प्रधान आदि मौजूद रहे।
श्री तेज प्रताप यादव ने इस अवसर पर कहा कि आज देश को आजाद हुए 75 वर्ष हो गए। देश ने खूब प्रगति की, मगर आज देश भुखमरी गरीबी, बेरोजगारी जैसे मुद्दों में जकड़ा हुआ है।
उन्होंने कहा कि स्वाधीनता आंदोलन के शहीदों, स्वातंत्र्य सैनानियों को याद करने का आज का दिन तभी सार्थक साबित होगा जब जैसे हर घर तिरंगा लगाने का लक्ष्य बना, वैसा हर घर , हर व्यक्ति तक खुशहाली लाना सार्थक किया जाए।
झंडारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ । बड़ी संख्या में आए सपेरों ने राष्ट्रीय ध्वनि पर बीन वादन किया। ग्राम प्रधान सैफई रामफल बाल्मिकी, सैफई महोत्सव प्रबंधक वेद व्रत गुप्ता,सर्व श्री विजय सिंह शाक्य रामनरेश यादव पिडारी, सहदेव सिंह यादव, राजवीर सिंह बाबा, इनके अलावा क्षेत्र के कई प्रधानों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।
*वेदव्रत गुप्ता*