Corona Updates: देश में 4 लाख के करीब पहुंचा एक्टिव केस का आकड़ा, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी ये जानकारी

भारत में अब रोजाना करीब 45 हजार नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं. आज शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया.

पिछले 24 घंटों में 45,352 नए कोरोना केस आए. इससे एक दिन पहले 47,092 मामले आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे 366 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. 34,791 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 10,195 एक्टिव केस बढ़ गए.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.48 फीसदी है. एक्टिव केस 1.19 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 7वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है.

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 29 लाख 3 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 39 हजार 895 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख है. कुल 3 लाख 99 हजार 778 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

Related Articles

Back to top button