फिल्म ‘भूत पुलिस’ के प्रमोशन में यामी गौतम ने पहनी ऐसी ड्रेस जिसे देख पैपराजी ने कह दी ये बात…

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम  इन दिनों अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूत पुलिस’ के प्रमोशन में बिजी है. जहां वो क्रीम कलर की साड़ी पहन पहुंची थी.

फेयर एंड लवली एक ब्यूटी क्रीम हैं जिसमें यामी गौतम दिखाई दीं थी. इसलिए जब पैपराजी ने उन्हें क्रीम कलर की साड़ी में देखा तो उनकी तारीफ में वो उन्हें फेयर एंड लवली ही कहने लगे जिसे सुनकर यामी अपनी आंखे घुमाई और कहने लगीं.

इससे पहले यामी ने कुछ फोटोज़ अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की थी. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए यामी ने लिखा “एक शांत सा सफेद, एक साधारण मुस्कान और ठीक ऐसे ही दिन गुजर जाता हैं. भूत पुलिस के प्रचार का पहला दिन”

शादी के कुछ दिन बाद ही वो फिल्म की शूटिंग पर भी लौट आईं थी. भूत पुलिस फिल्म एक कॉमेडी हॉरर फिल्म हैं जिसमें अभिनेता सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और जैकलीन फर्नांडीज ने भी काम किया है.

Related Articles

Back to top button