IND vs ENG: चौथे टेस्ट में इस वजह से काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी

भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के द ओवल में पांच मैचों की सीरीज़ का चौथा टेस्ट खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ी बाजू पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने राष्ट्रीय गान के दौरान काली पट्टी बांधे भारतीय टीम की तस्वीर पोस्ट कर ट्वीट किया, “परांजपे के निधन पर भारतीय टीम काली पट्टी बांधकर उतरी.” भारतीय टीम के इस व्यहवार की उनके पुत्र जतिन परांजपे ने सराहना की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “परांजपे परिवार इस भाव से बहुत प्रभावित है.”

ओवल टेस्ट में भी भारतीय बल्लेबाज़ों का खराब प्रदर्शन जारी है. केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन का पहला सेशन मेज़बान इंग्लैंड के नाम रहा. पहले सेशन में कुल 25 ओवर का खेल हुआ.

 

Related Articles

Back to top button