इटावा, अगस्त क्रांति दिवस पर फहराया सेनानी पौत्र ने तिरंगा

देश की आजादी में इटावा के क्रांतिकारीयो की अहम भूमिका रही : आकाशदीप जैन

अगस्त क्रांति दिवस पर फहराया सेनानी पौत्र ने तिरंगा

देश की आजादी में इटावा के क्रांतिकारीयो की अहम भूमिका रही : आकाशदीप जैन

इटावा। राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के प्रदेश महासचिव एवं कानपुर मण्डल प्रभारी आकाशदीप जैन ने अपने आवास पर अगस्त क्रान्ति दिवस के अवसर पर तिरंगा झण्डा फहराकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुये बताया इटावा के क्रांतिकारियों की अगस्त क्रांति में अहम भूमिका रही है। उन्होंने बताया उनके बाबा वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व: कृष्ण लाल जैन बताते थे भारत छोड़ो आंदोलन के फैसले का अगला दिन सबसे प्रमुख रहा है इसी दिन भारत छोड़ो आंदोलन शुरू हुआ था और महात्मा गांधी ने करो या मरो का नारा दिया था जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हो गई थी इसी दिन 1925 में क्रांतिकारियों ने काकोरी षड़यंत्र को अंजाम देकर अंग्रेजी हुकूमत की चूलें हिला दी थीं जिसमे इटावा जनपद के पंडित गेंदालाल दीक्षित की अहम भूमिका रही। इस वर्ष भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ होने से अगस्त के महीने का महत्व ज्यादा है देश के इतिहास में 9 अगस्त की तारीख का विशेष महत्व है 8 अगस्त 1942 भारत छोड़ो आंदोलन चलाने का फैसला किया गया और इसकी जमीनी स्तर पर शुरुआत इसके अगले दिन 9 अगस्त को हुई थी जिसे अगस्त क्रांति दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Related Articles

Back to top button