ईद-बकरीद पर आल्हा की इबादत,सावन में महादेव की आराधना जरूरी,

आविद अली की आस्था बन सकती है दूसरों की प्रेरणा*

*आविद अली की आस्था बन सकती है दूसरों की प्रेरणा*

● ईद-बकरीद पर आल्हा की इबादत,सावन में महादेव की आराधना जरूरी,

● आविद अली मुस्लिम-हिन्दू,सिख और ईसाई सभी धर्मों को दिल से मानते हैं,

भरथना,इटावा। श्रावण मास के अन्तिम सोमवार को समाजसेवी आविद अली फल वाले ने अपने साथियों के साथ शक्तिपीठ श्री बालरूप हनुमान जी महाराज हनुमान गढी छोला मन्दिर प्रांगण में स्थापित शिव मन्दिर पर पूजन अर्चन करके देवों के देव महादेव भगवान भोलेनाथ को पीताम्बर भेंटकर सर्वकल्याण की कामना की। साथ ही मौजूद मन्दिर पुजारी सुरेश गुप्ता को भी प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर अंकित यादव,आशीष यादव, विवेक पाल,रोहन सिंह, आशीष सिंह,ऋषभ यादव आदि की उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button