सिंचाई हेतु खेतों पर लगे डीजल इंजन का अज्ञात चोरों ने कीमती सामान खोलकर किया चोरी,

सिंचाई इंजन का कीमती सामान हुआ चोरी*

*सिंचाई इंजन का कीमती सामान हुआ चोरी*

● सिंचाई हेतु खेतों पर लगे डीजल इंजन का अज्ञात चोरों ने कीमती सामान खोलकर किया चोरी,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम नुनार मानिकपुर अमथरी के किसान श्याम सिंह पुत्र श्रीराम ने भरथना कोतवाली पुलिस को एक शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि कृषि भूमि की सिंचाई हेतु उसके खेतों पर लगे एक डीजल इंजन का अज्ञात बदमाशों ने बीती रात कीमती सामान खोलकर चोरी कर लिया है।
पीड़ित किसान श्याम सिंह के अनुसार इन दिनों क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों की धमाचौकड़ी अतिअधिक बनी हुई है। अज्ञात बदमाश आगे चलकर किसी अन्य बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।
पीड़ित के अनुसार इंजन से सामान चोरी होने की जानकारी पड़ौसी गांव के कमलेश पुत्र रामौतार ने उन्हें सोमवार की सुबह घर पहुँच करदी है।

Related Articles

Back to top button