इटावा-इकदिल थाना क्षेत्र में बोरे में शव मिलने की खबर से पुलिस में हड़कंप,आला अधिकारियो ने मौके पर पहुँचकर हालात का लिया जायजा

जांच में पता चला कि बोर में किसी व्यक्ति का शव नही है किसी जानवर को बोरे में भरकर फेका गया है अधिकारियों ने ली चैन की सांस

इटावा-इकदिल थाना क्षेत्र में बोरे में शव मिलने की खबर से पुलिस में हड़कंप,आला अधिकारियो ने मौके पर पहुँचकर हालात का लिया जायजा जांच में पता चला कि बोर में किसी व्यक्ति का शव नही है किसी जानवर को बोरे में भरकर फेका गया है अधिकारियों ने ली चैन की सांस

-जनपद के इकदिल थाना क्षेत्र में मानिकपुर मोड़ के आगे बोरे में एक शव की सूचना से हड़कम्प मच गया ,स्थानीय लोगो ने ये जानकारी पुलिस को दी एकदिन थाना पुलिस के साथ साथ एस पी क्राइम भी मौके पर पड़ताल करने पहुँचे पुलिस ने पाया कि एक बोरे में किसी का शव सड़क के किनारे पड़ा हुआ है।

 

                               पुलिसकर्मियों ने बोरे को खोलकर देखा तो उसमें एक जानवर का शव था जिसे पुलिस ने दफना दिया और तब पुलिस को चैन की सांस मिली,किसी वयक्ति के शव की खबर से पुलिस के माथे पर भी चिंता की लकीरें उभर आई थी लेकिन मौके पर जानवर के शव मिलने से राहत की सांस लेते हुए पुलिसबल वापस लौटा

 

Related Articles

Back to top button