जसवन्तनगर, तुलारामपुर में घर की कच्ची दीवार गिरने से 68 वर्षीय वृद्ध की मौत*

*तुलारामपुर में घर की कच्ची दीवार गिरने से 68 वर्षीय वृद्ध की मौत*
_________
*जसवंतनगर(इटावा)*। बरसाती पानी से तरबतर एक गिरासू कच्ची दीवार के गिरने से तुलारामपुर गांव में दबकर एक वृद्ध बृज किशोर (उम्र 68 वर्ष)पुत्र राम सिंह की सोमवार सुबह मौत हो गई।
घटना सुबह पांच बजे के आसपास घटित हुई। दीवार के पास मृतक अपनी गाय को चारा डालने जा रहा था। दीवार गिरने की आवाज सुन परिजन उस ओर दौड़ पड़े। जब उनकी जोरों की चीखपुकार मची ,तो ग्रामीणों ने दौड़कर परिजनों के साथ मलबे में दबे घायल बुजुर्ग को निकाला।।इलाज को ले जाने की तैयारी की जा रही थी,इसमें देर हो चुकी थी और बुजुर्ग ने दम तोड दिया।


ग्राम प्रधान राज कमल यादव।घटना सुन मौके पर पहुंचे।उनकी सूचना पर तहसीलदार यदुवीर सिंह,लेखपाल मो.जहीर, अनूप कुमार और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।बाद में पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक अपने पीछे 60 वर्षीय पत्नी, शादीशुदा दो बेटों सहित परिवारीजनों को रोते बिलखते छोड़ गए हैं।

*वेदव्रत गुप्ता*

____

Related Articles

Back to top button