जसवन्तनगर, चौ.पुत्तूलाल इंटर कॉलेज नगला भगवंत में निकला काला सांप,वन्य जीव विशेषज्ञ सर्प प्रेमी संजीव चौहान ने रेस्क्यू किया

चौ.पुत्तूलाल इंटर कॉलेज नगला भगवंत में निकला काला सांप,वन्य जीव विशेषज्ञ सर्प प्रेमी संजीव चौहान ने रेस्क्यू किया

जसवंतनगर क्षेत्र के अंतर्गत चौधरी पुत्तूलाल यादव इंटर कॉलेज नगला भगवंत मे काला सांप निकलने से छात्र-छात्राओं में मचा हड़कंप । कॉलेज में सांप निकलने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई । ग्रामीणों का जमावड़ा लगने लगा प्रधानाचार्य राघवेंद्र यादव ने वन विभाग को सूचना दी वन विभाग ने पर्यावरण एवं वन्यजीव पर कार्य कर रही संस्था सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर(स्कॉन) सचिव वन्यजीव विशेषज्ञ सर्प प्रेमी संजीव चौहान को अवगत कराया स्कॉन व वन विभाग टीम वन दरोगा श्रीनिवास पांडे, अजीत पाल सिंह, शिवम शाक्य व अनुज तिवारी मौके पर पहुंच कर देखा कि कोबरा सांप कक्षा में बैठा हुआ था। सुरक्षित कोबरा सांप को पकड़ा गया।


संजीव चौहान ने बताया कि यह स्पेक्टकिल कोबरा है इसमें जहर न्यूरोटॉक्सिक होता है जिसे लोग फन वाला काला सांप,नागराज व नाग भी कहते है। कोबरा सांप को सकुशल प्राकृतिकवास में छोड़ दिया गया। संस्था स्कॉन द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम का ही असर है जोकि वन्यजीवो के प्रति व्यक्ति जागरूक हो गये है पहले लोग जानकारी के अभाव में सांपों व अन्य जीवो को नुकसान पहुंचा देते थे लेकिन अब ऐसा नही है। बरसात के मौसम में सांप को घर पर छुपने लायक स्थान न दें फालतू कबाड़, ईटों का ढेर,लकड़ी का ढेर, बड़ी घास,बाहर कूड़ा कचरा इकट्ठा न होने दे एवं घर की साफ सफाई रखें इत्यादि।

Related Articles

Back to top button