इटावा, फ्लोरेंस नाइटेंगल उर्वशी दीक्षित हुईं सेवानिवृत्त*

उर्वशी का स्वर्णिम सफर जिला अस्पताल के लिए रहेगा प्रेरणा स्रोत- मुख्यचिकित्सा अधीक्षक,

*फ्लोरेंस नाइटेंगल उर्वशी दीक्षित हुईं सेवानिवृत्त*

● उर्वशी का स्वर्णिम सफर जिला अस्पताल के लिए रहेगा प्रेरणा स्रोत- मुख्यचिकित्सा अधीक्षक,

इटावा। इटावा जनपद में फ्लोरेंस नाइटेंगल के नाम से प्रसिद्ध सहायक नर्सिंग अधीक्षक उर्वशी दीक्षित 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो गयीं। जिला अस्पताल में मंगलवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० एमएम आर्या ने कहा कि जनपद से राष्ट्रीय स्तर तक अपने काम से अलग पहचान बनाने वाली उर्वशी का सफर स्वर्णिम सफर हमेशा जिला अस्पताल के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर फ्लोरेंस नाइटेंगल पुरस्कार,राज्य स्तरीय मिशन शक्ति, पुरस्कार और जनपद स्तरीय कई पुरस्कारों से पुरस्कृत उर्वशी ने समय-समय पर हम सब को गौरवान्वित महसूस कराया आशा करता हूं इनसे प्रेरणा लेकर हमारे स्वास्थ्य कर्मी बेहतर प्रदर्शन करते रहेंगे और जनपद से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनायेंगे।

सहायक नर्सिंग अधीक्षक उर्वशी दीक्षित ने भी भावुक होकर इस अवसर पर अपने अनुभव सभी के साथ साझा किए और कहा कि जब भी सफलता मिलती है तो खुशी तो होती है लेकिन जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि मैं आज कहना चाहूंगी मैं जो भी बेहतर कर पाई उसके पीछे मेरा परिवार और मेरे स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सकों की प्रमुख भूमिका रही है। इसलिए सभी से कहूंगी मेरे जैसे लोग आएंगे और चले जाएंगे,व्यवस्थाएं व कार्यशैली भी बदलेंगी लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं को देते समय रोगियों के साथ आत्मीय संवाद करें व उन्हें धैर्य पूर्वक सुने व अपने कार्य के प्रति निष्ठा और लगन बनाए रखें।
उन्होंने कहा कि जब कभी भी विशेष परिस्थितियों में जिला अस्पताल को मेरी स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरत पड़े व मुझे बुलाया जाए तो मैं पूरी निष्ठा से निशुल्क सेवा भाव से सहयोग व काम करूंगी। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त होने के बाद लोगों को स्वास्थ्य और चिकित्सा संबंधित जागरूकता कार्यक्रमों से जुड़कर समाज सेवा के लिए भी मैं निरंतर कार्य करती रहूंगी और कोशिश करती रहूंगी अपने स्तर पर लोगों की मदद करती रहूं।
जिला अस्पताल में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के रामसुंदर का भी विदाई समारोह किया गया और सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

जिला अस्पताल मे आयोजित कार्यक्रम में डॉ०जेपी चौधरी,डॉ०एके वर्मा,डॉ०पीयूष तिवारी,डॉ०अरुण कुमार, वरिष्ठ लिपिक रिजवान अहमद,मोहम्मद सलमान,सागीर,दीपा यादव,राजकुमारी अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button