अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर बोले पीएम मोदी-“बाघों के लिए सुरक्षित निवास-अनुकूल वातावरण…”

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर’ के अवसर पर बृहस्पतिवार को सभी वन्यजीव प्रेमियों को बधाई दी और कहा कि बाघों के लिए सुरक्षित प्राकृतिक वास सुनिश्चित करने तथा उनके अनुकूल वातावरण विकसित करने को लेकर भारत प्रतिबद्ध है.

प्रधानमंत्री ने  कहा, “हम अपनी सदियों पुरानी परंपरा का भी पालन कर रहे हैं, जो हमें सिखाती है कि हमें जीव-जंतुओं, पेड़-पौधों के संग समरसता के साथ रहना चाहिये, क्योंकि ये सब भी इस धरती पर हमारे साथ ही रहते हैं.”

बांघों के संरक्षण के प्रति सचेत लोगों और सभी वन्य जीव प्रेमियों को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस की शुभकामनाएंदी  उन्होंने कहा, “बाघों के लिए सुरक्षित प्राकृतिक वास सुनिश्चित करने तथा उनके अनुकूल वातावरण विकसित करने को लेकर हम अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं.”

उन्होंने इस अवसर पर याद दिलाया कि बाघ संरक्षण को लेकर सेंट पीटर्सबर्ग घोषणापत्र में जो कार्यक्रम तय किया गया था, उसके मद्देनजर भारत ने बाघों की तादाद दुगुनी करने का लक्ष्य चार साल पहले ही हासिल कर लिया है,

 

Related Articles

Back to top button