जसवन्तनगर । यहां नगर में स्थित कंजड़ कॉलोनी में मोबाइल खरीदने के लिए आए युवक और उसके भाई की दो बदमाश टाइप युवकों ने जमकर पिटाई की

जसवन्तनगर । यहां नगर में कोठी कैस्थ के पास स्थित कंजड़ कॉलोनी में मोबाइल खरीदने के लिए आए युवक और उसके भाई की दो बदमाश टाइप युवकों ने जमकर पिटाई की और पॉकेट में रखे पांच हजार नगदी रुपए लूट कर फरार हो गए।
घटना दोपहर डेढ़ बजे के आसपास घटी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पिटाई से घायल हुए युवक को सीएचसी में भर्ती कराया है।
सिरहौल गांव निवासी कौशल कुमार उर्फ गोलू पुत्र ब्रजेश कुमार को उसके कैस्त गांव निवासी दोस्त सम्राट ने फोन कर बताया था कि कंजड़ कॉलोनी में एक कीमती मोबाइल फोन सस्ते में बेचा जा रहा है। इस पर गोलू अपने सगे भाई अंशू के साथ बताई कॉलोनी में पहुंचा। इस पर कथित मोबाइल विक्रेता अभिषेक और सुमित कंजड़ बताए गए स्थान पर ही मिले और मोबाइल खरीदने आए दोनो भाइयों पर टूट पड़े। उन्हे जमीन पर गिराकर कौशल की जेब में से नगद पांच हजार रुपए लूटकर फरार हो गए।
घटना की सुन मौके पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज कपिल चौधरी ने घायल कौशल को इलाज को भेजा।दोनो लुटेरे कंजड़ों की गिरफ्तारी के लिए जुट गए। उनके अनुसार मामला लेंन देंन का प्रतीत हो रहा जाच कर रहे उसमे जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्यवाही की जयेगी

फ़ोटो: घायल कोशल

Related Articles

Back to top button