जसवन्तनगर(इटावा)।अज्ञात चोर देवीपुरा गांव में स्थित एक नलकूप के सात 10 फुटा पाइप चोरी कर ले गए।

जसवन्तनगर(इटावा)।अज्ञात चोर देवीपुरा गांव में स्थित एक नलकूप के सात 10 फुटा पाइप चोरी कर ले गए।
इस गांव में डॉक्टर राममनोहर लोहिया योजना से वर्ष 2 हजार में स्थापित नलकूप संख्या 336 से बोरिंग से निकले रखे पाइपों में से पाइप चोरी कर ले गए हैं। पुलिस को दी शिकायत में ग्रामीणों ने कहा है कि उक्त नलकूप को चलाने के लिए रखा ट्रांसफार्मर पहले ही चोरी हो गया था। अब लोहे के सात पाइप चोरी चले गए। तलाशने पर भी उनका कोई अता-पता नहीं चल पाया। घटना के बाद से किसानों में आक्रोश है।
उपनिरीक्षक कपिल चौधरी ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है जाच पड़ताल की जा रही है।

Related Articles

Back to top button