औरैया, किसान आंदोलन के चलते रेलवे स्टेशनो पर तैनात रहा पुलिस बल*

*औरैया, किसान आंदोलन के चलते रेलवे स्टेशनो पर तैनात रहा पुलिस बल*

औरैया। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा रविवार को दोपहर 11 बजे से तीन बजे तक भारत बंद का आव्हान किया गया था। इसे लेकर जिले के प्रमुख रेलवे स्टेशन फफूंद, कंचौसी, पाता, अछलदा रेलवे स्टेशनो पर जगह-जगह पुलिस तैनात की गई है। रेलवे स्टेशन पर जीआरपी व आरपीएफ भी तैनात रही,विभिन्न किसान यूनियनों द्वारा भारत बंद की घोषणा कई दिन पहले की गई थी।इसे सफल बनाने के लिए जगह-जगह बैठक व गोष्ठी कर किसानों को जागरूक करने में लगे थे। किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है। । पुलिस प्रशासन ने सुबह से ही सतर्कता बढ़ा रखी है। कंचौसी रेलवे स्टेशन पर कंचौसी चौकी की दोनो जिलों की फोर्स व थानों से अतरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

Related Articles

Back to top button