दो सैकड़ा से अधिक लोगो ने कराई ब्लडग्रुप व ब्लडप्रेशर और शुगर की जाँच,
शिविर में चार सौ मरीजों ने प्राप्त की दवाइयां*
*शिविर में चार सौ मरीजों ने प्राप्त की दवाइयां*
● दो सैकड़ा से अधिक लोगो ने कराई ब्लडग्रुप व ब्लडप्रेशर और शुगर की जाँच,
भरथना,इटावा। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय व उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी के चिकित्सा शिविर में न पहुँचने पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा०भगवान दास ने पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह के साथ शिविर का फीता काटकर व माँ सरस्वती-स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीपप्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिसमें करीब चार सैकडा लोगों ने जाँच हेतु पंजीकरण कराया।
रविवार को कस्बा के आजाद रोड स्थित आर्य श्यामा बालिका इण्टर कालेज में भारत विकास परिषद ब्रह्मावर्त प्रान्त (स्वामी विवेकानन्द शाखा) भरथना के तत्वाधान् में निःशुल्क होम्यो चिकित्सा शिविर एवं दन्त चिकित्सा जाँच व दवा वितरण का आयोजन किया गया। शिविर में होम्यो चिकित्सक डा०अजय त्रिवेदी आगरा,डा०संकल्प दुबे,डा०ज्योत्सना,दंत रोग विशेषज्ञ डा०अतीत कुमार,डा०सुमन आदि की मौजूदगी में करीब चार सैकडा लोगों ने ब्लडप्रेशर, शुगर आदि रोगों की जाँच करायी और निशुल्क दवाइयां प्राप्त की। इस मौके पर श्री भगवान पोरवाल,राजेश नरायन दुबे,रामप्रकाश पाल,देवेन्द्र पोरवाल,सुभाष दुबे, अनिल श्रीवास्तव,अंकुर पुरवार,ब्रहमप्रकाश श्रीवास्तव,ओपी दीक्षित, अंशू वर्मा,निशान्त पोरवाल,संजय माधवानी, चन्द्रशेखर राठौर,सुशान्त उपाध्याय,प्रभाकर गुप्ता, आनन्द कौशल,नीलू पाण्डेय,सुबोध दीक्षित, महेन्द्र चौहान,जमुनादास लखवानी,नेक्से पोरवाल, पुनीत पाण्डेय,कमल भाटिया,भानू वर्मा, श्रीप्रकाश पोरवाल, रूद्रपाल भदौरिया,निर्मल दुबे,सर्वेश राठौर,आदि मौजूद रहे।