संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बोले एंटनी ब्लिंकन- “अफगानिस्‍तान को विकास और सुरक्षा सहायता…”

भारत दौरे पर आए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि हम अफगानिस्तान से बलों की वापसी के बाद अफगान लोगों और क्षेत्रीय स्थिरता का समर्थन करने के लिए उपस्थिति कायम रखेंगे।

उन्होंने कहा कि हमारे पास न केवल एक मजबूत दूतावास है बल्कि महत्वपूर्ण कार्यक्रम भी हैं जो अफगानिस्‍तान को विकास और सुरक्षा सहायता के माध्यम से आर्थिक रूप से समर्थन देंगे।

उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अफगानिस्तान की शांति के लिए अमेरिका-भारत मिलकर काम करना जारी रखेंगे।

यह निश्चित रूप से अफगानिस्‍तान को लेकर उनके इरादे के बारे में उनके दृष्टिकोण को नहीं दर्शाता है। हम अफगानिस्तान में अभी भी लगे हुए हैं।उन्‍होंने कहा कि कोरोना ने अमेरिका और भारत दोनों को बहुत बुरी तरह प्रभावित किया। भारत ने हमें महामारी में सहायता प्रदान की।

हमने अफगानिस्तान सहित क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की। क्‍वाड के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि क्वाड क्या है? यह काफी सरल है लेकिन उतना ही महत्वपूर्ण है।

Related Articles

Back to top button