औरैया, नवनिर्वाचित भारत की महामहिम राष्ट्रपति के सम्मान में बधाई समारोह 31 जुलाई को *

*औरैया, नवनिर्वाचित भारत की महामहिम राष्ट्रपति के सम्मान में बधाई समारोह*

*31 जुलाई को दिबियापुर में होगा*

*दिबियापुर,औरैया।* आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा एवं घर-घर तिरंगा तथा नवनिर्वाचित भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सम्मान में बधाई समारोह आगामी 31 जुलाई को प्रातः 11 बजे गिरराज पैलेस गेस्ट हाउस औरैया रोड दिबियापुर में आयोजित किया जा रहा है । जिसकी तैयारियां जोरो से चल रही है। उक्त समारोह में जनपद औरैया के भारतीय जनता पार्टी के समस्त सम्मानित पदाधिकारीगण व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे। उक्त समारोह की जानकारी पूर्व कृषिराज्यमंत्री व कार्यकम आयोजक लाखन सिंह राजपूत द्वारा दी गई है । उन्होंने जनपद के समस्त भाजपा पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं व आमजनता से कार्यकम में आने की अपील की है । शुक्रवार को पूर्व कृषि राज्यमंत्री ने तैयारी बैठक भी की एवं कार्यकम को सफल बनाने के लिए सभी से अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की गई है ।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

Related Articles

Back to top button