जसवंतनगर: भाजपा विधान सभा संचालन कमेटी एवं कोर कमेटी की हुई बैठक

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रूपरेखा तैयार की गई

जसवंतनगर: भाजपा विधान सभा संचालन कमेटी एवं कोर कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रूपरेखा तैयार की गई
इस बैठक के मुख्य अतिथि लोकसभा मैनपुरी के प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष फिरोजाबाद मानवेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को आवाहन किया कि वे लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां शुरू कर दें अबकी बार प्रदेश की सभी सीटों पर भाजपा को हर हालत में जिताना है उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता एकजुट रहें साथ ही भाजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं तथा लाभार्थियों से मिले उनकी समस्याएं सुने और मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा पार्टी से जोड़ने का प्रयास करें इस अवसर पर जिला अध्यक्ष इटावा संजीव राजपूत, लोकसभा संयोजक प्रदीप राज चौहान ,पूर्व प्रत्याशी लोकसभा प्रेम सिंह शाक्य ,विधानसभा संयोजक गोविंद शर्मा, प्रत्याशी विधानसभा विवेक शाह, मंडल अध्यक्ष राहुल राज वर्मा, महेश गुप्ता, विजय शाक्य , सत्येंद्र राजपूत ,अनिल राजपूत ,ज्ञानेंद्र अवस्थी, पुष्पेंद्र अग्निहोत्री, सौरव शाक्य ,अमित मिश्रा के अलावा दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे इस बैठक का संचालन अजय यादव विंदू ने किया

Related Articles

Back to top button