Tokyo Olympics 2020: आयरलैंड को हराकर क्या क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर पाएगी भारतीय महिला टीम ?
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम ने अब तक के अपने प्रदर्शन से निराश किया है. लगातार तीन हार के बाद भारतीय टीम पर ओलंपिक से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.
भारतीय टीम के लिए अपने से ऊंचे पायदान सातवीं रैंकिंग वाली आयरलैंड की टीम को हराना आसान नहीं होगा.भारत के तीन हार के साथ एक भी अंक नहीं हैं और वो पूल ए में पांचवें स्थान पर है.
आयरलैंड एक जीत और दो हार के बाद चौथे स्थान पर है. भारत और दक्षिण अफ्रीका ने अभी खाता नहीं खोला है. साथ ही उन्हें दुआ करनी होगी कि शनिवार को ब्रिटेन की टीम आयरलैंड को हरा दे. वैसे ये सब जोड़ घटाव तभी होगा जब भारत कल आयरलैंड को हरा पाता है.
भारतीय टीम के कोच शोर्ड मारिन को इस मैच में अपनी टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. भारतीय टीम रियो ओलंपिक में 12वें स्थान पर रही थी और टोक्यो में भी खराब प्रदर्शन से उसका ग्राफ ऊपर जाता नहीं दिख रहा.