औरैया, डीसीसी द्वारा अक्टूवर माह में होने वाले डीपीएल के लिए रजिस्ट्रेशन किए गए*

*औरैया, डीसीसी द्वारा अक्टूवर माह में होने वाले डीपीएल के लिए रजिस्ट्रेशन किए गए*

*दिबियापुर,औरैया।* डीसीसी द्वारा आगामी अक्टूवर माह में होने वाले डीपीएल के लिए रजिस्ट्रेशन किए गए। डीपीएल में छह टीमें रहेंगी। रविवार को ओनर्रो ने आकर अपने टीम का रजिस्ट्रेशन लिया। रजिस्ट्रेशन कराने वाली टीम डेटेक वॉरियर्स के ऑनर अभिषेक कुमार,विजन इलेवन के ऑनर दीपक कुमार चक, सपोर्टिंग हैंड्स फाउंडेशन वॉरियर्स के ऑनर अमित पांडे,रेड ड्रैगन के ऑनर प्रांशु गुप्ता,ट्रिपल डी के ऑनर धर्मेंद्र ठाकुर/कीरत राजपूत/अजय वर्मा तथा लेजेंड स्टार के ऑनर देवेंद्र यादव/प्रेम शंकर/हरी ओम सोनी है। अगस्त माह में ऑक्शन होगा।ऑनर खिलाड़ियों की बोली लगाकर अपने टीम में सम्मिलित करेंगे।ऑनर के पास 5000 रुपए रहेंगे ।उन्ही से खिलाड़ी को खरीदना है ।खिलाड़ी जितने का बिकेगा उसे नियम के अनुसार अदा कर दिया जाएगा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

Related Articles

Back to top button