औरैया, राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा में चयनित छात्र हुए सम्मानित
सदर विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के चार छात्र हुए चयनित*
*औरैया, राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा में चयनित छात्र हुए सम्मानित*
*सदर विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के चार छात्र हुए चयनित*
*औरैया।* राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सदर विकासखंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोहना के 4 छात्र- छात्राओं ने जनपद में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। शनिवार को उत्तीर्ण छात्रों को विद्यालय परिसर में सम्मानित किया गया। मानव संसाधन विकास मंत्रालय (भारत सरकार) द्वारा राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2021-22 का आयोजन 24 अप्रैल को किया गया था। इसमें जिले के 1320 छात्र शामिल हुए थे। चयनित हुए छात्रों में मणि गौतम पुत्र अवताब सिंह, विष्णु कुमार पुत्र बीरबल, निशा गौतम पुत्री संदीप कुमार, सुनैना पुत्री वीरेंद्र कुमार हैं। चयनित हुई छात्रों ने इसका श्रेय विशेष रूप से विद्यालय के शिक्षक सुभाष रंजन दुबे एवं अन्य विद्यालय स्टाफ को दिया, जिन्होंने विशेष रूप से परीक्षा से सम्बंधित विषयवस्तु उपलब्ध कराकर परीक्षा की तैयारी करवाई। विद्यालय के छात्रों की इस सफलता पर खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्र प्रकाश, सहायक अध्यापक कुलदीप सिंह, सुभाष रंजन दुबे, अवधेश पोरवाल, एआरपी टीम औरैया व ग्राम प्रधान राजकुमार गौतम ने बधाई दी,वहीं छात्रों का मुँह मीठा कराकर माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। जानकारी हो कि इस छात्रवृत्ति परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को कक्षा 9 से 12 तक चार वर्ष के लिए 1000 रुपए प्रतिमाह की छात्रवृति प्राप्त होती है।
रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता