औरैया, गैस सिलेंडर में आग लगने से तीन झुलसे*

खाना बनाते समय सिलेंडर हुआ था लीक।* गम्भीर घायलों को किया गया सैफई रिफर।*

*औरैया, गैस सिलेंडर में आग लगने से तीन झुलसे*

*० खाना बनाते समय सिलेंडर हुआ था लीक।*

*० गम्भीर घायलों को किया गया सैफई रिफर।*

*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गांव में एक मजदूर की पत्नी के घर मे सुबह खाना बनाते समय लीकेज गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली।कुछ ही देर में लपटें निकलने लगी जिसे बुझाने के प्रयास में पिता और पुत्र आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए।ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंचे गैस एजेंसी की सुरक्षा कर्मी टीम और पुलिस ने पहुंचकर गैस सिलेंडर की लीकेज बंद कर आग पर काबू पाया।गम्भीर हालत में दो लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें सैंफई रिफर कर दिया गया।रविवार सुबह कोठीपुर गांव निवासी अतबल कुशवाह की पत्नी सतीश कुमारी खाना बना रही थी।तभी सिलेंडर ने आग पकड़ ली और भयंकर रूप धारण कर लिया।।

 

                          यह देख सतीश कुमारी चीखती हुई भागी तो अतबल और उनका बारह वर्षीय पुत्र अनमोल वहां पहुंचे और सिलेंडर को बाहर खींच लाये जिससे दोनों पिता पुत्र लपटों से झुलसकर बुरी तरह घायल हो गया।चीख पुकार सुनकर तमांम ग्रामीण भी पहुंच गए लेकिन सिलेंडर फटने के डर से कोई आगे नही बढ़ा यह देख अतबल के सत्तर वर्षीय पिता रामस्वरूप बेटे और पौत्र को बचाने के प्रयास में आये तो वो भी आग की चपेट में आकर घायल हो गये।ग्राम प्रधान की सूचना पर गैस एजेंसी की सुरक्षा टीम और पुलिस भी गांव पहुंच गई और काफी मेहनत करके आग बुझाकर सिलेंडर का रिसाव बन्द किया।परिजन अतबल व उसके पुत्र अनमोल को दिबियापुर ले गए जहां से उन्हें सैंफई रिफर कर दिया गया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

Related Articles

Back to top button