जसवन्तनगर, शिवपाल सिंह यादव ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लिखा एक पत्र, राष्ट्रपति चुनाव सर्मथन पर जताई नाराजगी
यशवंत सिन्हा के समर्थन पर कहा नेताजी को आई एस आई का एजेंट बताया था

जसवन्तनगर के विधायक शिवपाल यादव ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लिखा एक पत्र, राष्ट्रपति चुनाव सर्मथन पर जताई नाराजगी
जसवन्तनगर : विधायक शिवपाल यादव ने पत्र में कहा है कि यह नियति की अजीब विडम्बना है कि समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव में उस व्यक्ति का समर्थन किया है , जिसने हम सभी के अभिभावक और प्रेरणा व ऊर्जा के स्रोत आदरणीय नेताजी को उनके रक्षा मंत्रित्व काल में पाकिस्तानी गुप्तचर संस्था आईएसआई का एजेंट बताया था ।
यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि समाजवादी पार्टी को राष्ट्रपति प्रत्याशी के तौर पर एक अदद समाजवादी विरासत वाला नाम न मिला। यह कहते हुए मुझे दुःख और क्षोभ हो रहा है कि जो समाजवादी कभी नेताजी के अपमान पर आग बबूला हो जाते थे , आज उसी विरासत के लोग नेताजी को अपमानित करने वाले व्यक्ति का राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन कर रहे हैं ।
ऐसा लगने लगा है कि पूरी पार्टी मजाक का पात्र बनकर रह गई है ।