गोवर्धन पुलिस ने इंजन चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफास

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन – थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा 04 इंजन चोर मय 04 अदद चोरी के इंजन के साथ गिरफ्तार कर लिया। बरामद चोरी के इंजन के सम्बन्ध मे थाने पर श्री राधाचरण पुत्र मोहन लाल नि0 बघेल मोहल्ला राधाकुण्ड, कन्हैया लाल पुत्र कलुआ नि0 बघेल मोहल्ला राधाकुण्ड, मानसिंह पुत्र चरण सिंह नि0 बसौती, विजयपाल पुत्र भरत सिंह नि0 बसौती गोवर्धन की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत है। अभियुक्तगणों शाहरुख कुरैशी पुत्र हबीब कुरैशी, शेर मोहम्मद पुत्र इस्लाम, लक्ष्मण पुत्र छगनलाल, गौरव पुत्र प्रकाश चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है शेष फरार अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के भरसक प्रयास किये जा रहे है।
प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दुबे, उ0नि0 शिववीर सिंह, उ0नि0 चन्द्रवीर सिंह, दिलीप पौनिया, सर्वेश कुमार, का0 दिनेश भाटी द्वारा गिरोह का भंडाफोड़ किया गया।

 

Related Articles

Back to top button