बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का उदघाटन से पूर्व योगी आदित्यनाथ ने किया सर्वे,

मुख्यमंत्री ने किया हवाई निरीक्षण*

*मुख्यमंत्री ने किया हवाई निरीक्षण*

● बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का उदघाटन से पूर्व योगी आदित्यनाथ ने किया सर्वे,

भरथना/ताखा,इटावा।बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का आगामी 16 जुलाई को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विधिवत उदघाटन करेंगे। इससे पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उदघाटन स्थल सहित कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने बाले हवाई मार्ग का बीते दिन हैलीकॉप्टर से निरीक्षण किया है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे अन्तर्गत बने ग्राम परशुरामपुर के टोल प्लाजा का हवाई निरीक्षण किया है। दोपहर करीब दो बजे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर टोल प्लाजा के पास से गुजरा था। जबकि बीती रविवार की रात करीब 12 बजे प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह और यूपीडा मुख्य कार्यपालक अवनीश कुमार अवस्थी ने भी बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया था,और कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के साथ करीब एक घण्टे तक बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशननिर्देश दिए गए थे। ताखा के उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि निर्माणाधीन बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का करीब 15 किलो लम्बाई बाला हिस्सा उनकी तहसील ताखा क्षेत्र में लगता है,जिसमें गोलचक्कर,सर्विस रोड सामिल है।
उन्होंने बताया कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के किनारे दौनो ओर औषधीय पौधे लगाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button