औरैया, ऑपरेशन मुस्कान के तहत भटके दो बच्चों को परिजनों से मिलाया*

*औरैया, ऑपरेशन मुस्कान के तहत भटके दो बच्चों को परिजनों से मिलाया*

*दिबियापुर,औरैया।* बीते रविवार को दो नाबालिक बच्चे शिवम उम्र 8 वर्ष व लड़की पायल उम्र 5 वर्ष रास्ता भटक कर थाना दिबियापुर फफूंँद चौराहा आ गये थे , जिन बच्चों को थाने लाया था। वायरलेस के जरिए सभी थानो को सूचना दी गई , व परिजनों से उचित माध्यम से संपर्क किया गया। सोमवार को उनके परिजनों को जसवंत नगर से बुलाकर मुस्कान आपरेशन के तहत भटके हुए बच्चो को मिलाया गया, तथा परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया। सुपुर्द करने वालो में उप निरीक्षक नीरज शर्मा , महिला कांस्टेबल रेनू प्रजापति थाना दिबियापुर है। यह जानकारी दिबियापुर थाने में प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा ने दी है। बच्चे पाकर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई और पुलिस टीम की प्रशसा व्यक्त की।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

Related Articles

Back to top button