औरैया,अजीतमल।क्षेत्र में एक वार फिर एम्बुलेन्स में सुरक्षित प्रसव कराया गया
औरैया,एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी

औरैया,एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी
औरैया,अजीतमल।क्षेत्र में एक वार फिर एम्बुलेन्स में सुरक्षित प्रसव कराया गया। जहां एक तरफ लोग एम्बुलेन्स कर्मी व आशा की तारीफ करते नजर आते है वही दूसरी तरफ लोग यह कहते हुए नजर आते है की एम्बुलेन्स में भी मिलने लगी है अस्पताल जैसी सुविधाएं।
अजीतमल तहशील क्षेत्र के गांव बहादुरपुर ऊँचा में सुवह प्रसव पीड़ा होने पर गांव की आशा मंजू पालद्वारा एम्बुलेन्स को सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेन्स के चालक विपिन कुमारव ईएमटी दयानन्द के साथ बताए गये पता पहुंचे और प्रसूता को एम्बुलेन्स में बैठाकर सीएचसी की ओर चल दिये तभी रास्ते मे प्रसूता की हालत बिगड़ने देख चालक ने एम्बुलेन्स को सुरक्षित जगह पर रोक दी। साथ मे आ रही आशा में एम्बुलेन्स कर्मियों के निर्देशन में सुवह 8 बजे के लगभग सकुशल प्रशव कराया। जिसमें प्रसूता ने बच्ची को जन्म दिया।उसके बाद जच्चा और बच्चा को सकुशल सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया गया।
ए, के,सिंह सवांददाता जनपद औरैया