औरैया, दसवीं के छात्र दिव्यंक ने डीएम औरैया का हूबहू बनाया चित्र*

०दसवीं के छात्र दिव्यंक दुबे ने डीएम को भेंट किया चित्र* *०डीएम ने दिव्यंक को पेन्टिंग में ही कैरियर बनाने की सलाह दी*

*औरैया, दसवीं के छात्र दिव्यंक ने डीएम औरैया का हूबहू बनाया चित्र*

*०दसवीं के छात्र दिव्यंक दुबे ने डीएम को भेंट किया चित्र*

*०डीएम ने दिव्यंक को पेन्टिंग में ही कैरियर बनाने की सलाह दी*

*दिबियापुर,औरैया।* दसवीं के छात्र दिव्यंक दुबे ने औरैया डीएम पीसी श्रीवास्तव का हूबहू चित्र बनाकर एकबार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। 15 साल के दिव्यंक दुबे किसी का भी चेहरा हूबहू अपनी पेंसिल और कलम द्वारा बना देते है। देखने वाला यही कहेगा कि कैमरे से खींचा गया चित्र होगा।जनपद औरैया के जमुहाँ गाँव निवासी दिव्यंक दुबे पुत्र दीपू दुबे जो सेंट जोसफ स्कूल के दसवीं के छात्र है। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति कलाम, मदर टेरेसा , राष्ट्रपति कोविंद सहित कई बड़ी हस्तियों के चित्र अपनी कलम से बनाये है। हाल ही में उन्होंने औरैया एसपी अभिषेक वर्मा का चित्र बनाया था तब एसपी साहब अपना चित्र देखकर अचंभित रह गए थे । दिव्यंक द्वारा बनाये गए चित्र की डीएम औरैया पीसी श्रीवास्तव ने भी खूब सराहना कर उज्जवल भविष्य की कामना की है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

Related Articles

Back to top button