औरैया, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने वाले आरोपी का चालान*

महिला को लालच व धमकी देकर करवाना चाहता था धर्म परिवर्तन*

*औरैया, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने वाले आरोपी का चालान*

*० महिला को लालच व धमकी देकर करवाना चाहता था धर्म परिवर्तन*

*दिबियापुर,औरैया।* थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पीड़िता महिला श्यामा देवी पत्नी सोबरन सिंह निवासी बलवंतपुर थाना दिबियापुर ने थाने में दी तहरीर में बताया कि जावेद अख्तर पुत्र इसरार निवासी दहगांव थाना दिबियापुर ने रुपयों को दोगुना करने के लालच में वह मुझसे पांच साल तक 500 रू प्रति माह लेता रहा जब हमने पांच साल का समय पूरा होने पर अपने रुपए मांगे तो उसने रुपए देकर हिन्दू धर्म छोड़ने का दबाव बनाया और मुस्लिम धर्म अपनाने की बात की जिसका मेने मना किया तो वह मुझे गाली गलौज करने लगा व जान से मारने की धमकी देने लगा व मेरे रुपए धोखाधड़ी कर ले लिए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी जावेद अख्तर को सोमवार को गिरफ्तार कर शांतिभंग की धारा में चालान कर एसडीएम कोर्ट भेज दिया है । इस सम्बन्ध में दिबियापुर इंस्पेक्टर शशिभूषण मिश्रा का कहना है कि शांतिभंग की धारा में भेजा गया है । जमानत हुई या नहीं इसकी जानकारी नहीं है ।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

Related Articles

Back to top button