इटावा, बकेवर अवैध कब्जे की फिराक में है नामजद दबंग*

जमीन मालिकों ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार,

*अवैध कब्जा के फ्रॉक में है नामजद दबंग*

● जमीन मालिकों ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार,

इटावा। इटावा जनपद अन्तर्गत थाना बकेवर क्षेत्र के लोहिया नगर निवासी एक नामजद दबंग भू-माफिया एक भूमि पर अबैध कब्जा करने की फिराक मे घूम रहा जबकि भूमिस्वामी कृष्ण गोपाल,श्रीगोपाल, रामोतार,कृष्णोतर पुत्र स्व० महादेव प्रसाद लोहिया नगर बकेवर ने बैनामा शुदा जमीन को पारिवारिक बंटबारा के तहत नोटेरी के माध्यम से बंटबारा कर लिया। जबकि कुछ नामजद दबंग भू-माफिया आदि अबैध कब्जा करने की नीयत से रोड पर आगले हिस्से में 30 फ़ीट फ्रंट×62 फ़ीट पर पक्का मकान बनबा लिए चूंकि सभी वेनामा मे सभी के नाम चले आ रहे है खाली ओर पीछे के भाग श्री गोपाल पुत्र महादेव प्रसाद उम्र 93 वर्ष निकास 12 फ़ीट पर उपरोक्त नामजद दबंग अव 1/4 हिस्से की जबरन मांग कर रहा है। जबकि भूमि व प्लाट के गेट पर कब्जा गोपाल का है गोपाल व उनके तीन पुत्र अपने प्लाट की रात दिन रखबाली कर रहे है ताकि भू-माफिया द्वारा अबैध कब्जा बचाया जा सके।

Related Articles

Back to top button