*औरैया, संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत* *० बेला कानपुर मार्ग पर सड़क के किनारे मिला शव।*

परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार नहीं दिया कोई शिकायती पत्र*

*औरैया, संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत*

*० बेला कानपुर मार्ग पर सड़क के किनारे मिला शव।*

*०परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार नहीं दिया कोई शिकायती पत्र*

*याकूबपुर,औरैया।* रिश्तेदारी में रहकर मजदूरी करने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक कन्नौज जनपद के ग्राम बरगांवा निवासी छविनाथ सिंह (40) पुत्र दीवारीलाल विगत 15 वर्षों से बेला क्षेत्र के ग्राम गंजवा निवासी अपने जीजा रामस्वरूप पुत्र सुखलाल के साथ रहकर बिधूना में इसरार कबाड़ी के यहाँ मजदूरी करता था। मंगलवार दोपहर बेला के कानपुर मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास एक युवक पड़ा मिला। ग्रामीणों ने संदिग्ध परिस्थितियों में युवक के पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने तुरंत उसे सीएचसी बेला में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर सिद्धार्थ ने उसे मृत्य घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से युवक की शिनाख्त कराई और परिजनों को सूचना दी। युवक के जीजा रामस्वरूप के पहुचने पर उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। उपनिरीक्षक पूजा सोलंकी ने बताया कि कोई शिकायती पत्र नही मिला है। परिजनों ने कार्यवाही से मना किया है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

Related Articles

Back to top button