रिटायर्ड फौजी पर पीड़िता ने छेड़छाड़ का लगाया था आरोप,

मुकदमा लिखने के बाद पीड़िता ने बदले बयान* पीड़िता ने कहा उसके साथ ऐसी कोई घिनौनी हरकत नही हुई,

*मुकदमा लिखने के बाद पीड़िता ने बदले बयान*

● रिटायर्ड फौजी पर पीड़िता ने छेड़छाड़ का लगाया था आरोप,

● सड़क बिजली और पानी की मांग पत्र बताकर लगवाया अनूठा,

● पीड़िता ने कहा उसके साथ ऐसी कोई घिनौनी हरकत नही हुई,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली कस्बा के मोहल्ला गिहार नगर की एक महिला ने नोटरी हलफनामा देते हुए व भरथना पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह को बताया कि वह एक अंगूठा टेक अनपढ़ अशिक्षित महिला है,बीते दिन उसके मोहल्ले की 15 से 20 महिलाएं उसे अपने साथ ऑटो में बैठकर इटावा लेकर गई थीं जहां महिलाओं ने सड़क बिजली और पानी की मांग के लिए एक प्रार्थना पत्र पर उसका अंगूठा लगवा लिया था। उस प्रार्थना पत्र में क्या कुछ लिखा था उसे कुछ नही पता,और वह प्रार्थना पत्र किसको सौंपा गया यह भी उसे नही पता।
फिल्हाल महिला द्वारा किसी तरीके से प्राप्त हुए लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर भरथना पुलिस ने दलित महिला से छेड़छाड़ मारपीट जान से मारने की धमकी आदि की विभिन्न धाराओं में क्षेत्र के एक रिटायर्ड फौजी दलवीर यादव पुत्र जयपाल सिंह यादव निबासी गोविन्द नगर भरथना के नाम मुकदमा दर्ज कर लिए जाने की खबर मिलते ही पीड़ित महिला ने नौटरी हलफनामा बनबाकर आलाधिकारियों को भेज भरथना थाने में दर्ज मुकदमा पर आपत्ति उठाई है। इस क्रम में जब भरथना पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के सम्बन्ध में घटना स्थल पर जांच करने पहुँचे तो पीड़ित महिला सहित मुकदमा में गवाह पीड़िता की सास भौ चक्की रह गईं। जिसपर पीड़ित महिला ने उक्त किसी प्रकार की कोई भी घटना से इंकार कर दिया है,जिसके सम्बन्ध में महिला सहित दो गवाहों ने नौटरी हलफनामा बना कर आलाधिकारियों को भेज कर उसके नाम से लिखाये गये मुकदमे को खत्म कराये जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button