ओरैया फफूंद से बाबरपुर मार्ग पर सड़क के बीचो बीच बड़े बड़े गड्ढे से राहगीरों को आने-जाने में हो रही परेशानी

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया,फफूंद से बाबरपुर मार्ग प स्थित ग्राम पंचायत पसईपुर केशमपुर में सड़क के बीचो बीच बहुत बड़े बड़े गड्ढे से राहगीरों को आने-जाने में हो रही परेशान बरसात की वजह से इसमें पानी भरा हुआ है कई दफा इस गड्ढे से गुजरते वक्त बाइक सवार चोटिल हो जाते हैं वही साइकिल सवारों का इस गड्ढे से होकर निकलना मुश्किल बना हुआ है जबकि प्रदेश सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त करना चाहती है परंतु पी डब्ल्यू डी विभाग के अधिकारी उप कर्मचारी इन गड्ढों को भरने से परहेज करते नजर आ रहे हैं जिसकी वजह से औरैया जिले में कई सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं ग्रामीणों ने मांग की है के पी डब्ल्यू डी विभाग इस गधे को जल्द से जल्द भर भरवाए ताकि आने जाने वाले परेशान न हो तो वहीं आवागमन सुचारू रूप से होता रहे वहीं वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने बताया इस सड़क के किनारे बना हुआ नाला यदि प्रधान द्वारा साफ करवा दिया जाए तो वह बरसात में उफान नहीं मारेगा इस नाले की वजह से ही इस गडडे ने बड़ा आकार ले लिया है जो लोगों की परेशानी का सबब बन गया है

Related Articles

Back to top button